केजीएमयू में एक तरफ कोरोना पॉजीटिव मरीज भर्ती हैं तो दूूसरी तरफ ट्रामा सेंटर में मरीजों की भीड़ लगी रहती है। शोध को बढ़ावा संग शैक्षिक विकास को भी गति देनी है। ऐसे में यहां व्यवस्था से जुड़े चिकित्सा विशेषज्ञों की दिनचर्या बदल गई है। मरीजों के इलाज में लगे चिकित्सकों के लिए ग्लव्स से लेकर पीपीईटी किट, मरीजों की दवाओं की उपलब्धता, भविष्य में मरीजों के बढ़ने पर आने वाली चुनौतियों से निपटने की रणनीति बनाने में इनका सुबह से शाम तक का वक्त निकल जाता है। मरीजों के इलाज में लगी टीम का हौसला बढ़ाने, क्वारंटीन में गए कर्मचारी और डॉक्टर दोबारा ड्यूटी के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें, इसके लिए भी यह टीम लगातार पसीना बहा रही है। टीम के सदस्यों में कौन, क्या कर रहा, इसकी पड़ताल करती रिपोर्ट।