जांच न होने पर क्वारंटीन सेंटर में धरने पर बैठे 41 लोग

आगरा के वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में सोमवार को 41 लोग धरने पर बैठ गए। इनका आरोप था कि क्वारंटीन किए गए 16 दिन बीत जाने पर भी उनकी कोरोना जांच नहीं की गई है। 
जानकारी पर एसीएम द्वितीय वीके गुप्ता डॉक्टरों की टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि जांच कब होगी, यह डॉक्टर तय करेंगे। उन्हें बताया गया कि क्वारंटीन में अब 28 दिन तक रखा जा रहा है। इस पर वे लोग मान गए।


क्वारंटीन किए गए लोगों ने बताया कि उन्हें 14 दिन के लिए लाया गया था। 16 दिन हो चुके हैं। कोरोना जांच न होने के कारण संक्रमण फैलने का खतरा है। उन्होंने खाना-पानी लेने से इंकार कर दिया और धरने पर बैठ गए।