लखनऊ में हुई पार्टी में शामिल गायिका कनिका कपूर को कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद से रामपुर में भी इसको लेकर सनसनी है। पार्टी से जो फोटो वायरल हो रहे हैं उनमें रामपुर के नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाली दो युवतियां भी नजर आ रही हैं। हालांकि दोनों युवतियां रामपुर में नहीं रहती हैं इसलिए यहां उनके स्वास्थ्य को लेकर किसी पास कोई पुख्ता जानकारी भी नहीं है।
लखनऊ की पार्टी का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें अकबर अहमद डंपी के रिश्तेदार आदिल अहमद और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ नवाब परिवार से ताल्लुक रखने वाली निदा आब्दी और नरजिस आब्दी भी दिख रही हैं। ये दोनों रामपुर के आखिरी नवाब रजा अली खां की पोती निगहत आब्दी की बेटियां हैं।
हालांकि दोनों का रामपुर आना-जाना बहुत कम है। पिछले कुछ माह से संपत्ति बंटवारे की प्रक्रिया के दौरान निदा अपनी मां के साथ कई बार रामपुर में नजर आईं हैं। निगहत आब्दी के करीबियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि निदा और नरजिस लखनऊ की पार्टी में शामिल हुई थीं।