शताब्दी, राजधानी समेत 18 ट्रेनें निरस्त,

कोरोना के भय से रेलवे ने 18 और ट्रेनों को 31 मार्च तक निरस्त कर दिया है। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्वर्र्ण शताब्दी, रांची राजधानी और काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस भी इन निरस्त ट्रेनों में शामिल हैं।


लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12003/12004), रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12453/12454), प्रयाग-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस (12417/12418), कानपुर-काठगोदाम गरीब रथ (12209/12210), लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस (12419/12420), झांसी लखनऊ इंटरसिटी (11109/11110), लखनऊ-आगरा इंटरसिटी (12179/12180), आनंद विहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस (22459/22460, 22465/22466) को भी 20 से 31 मार्च तक निरस्त कर दिया गया है।